नेशनल हेराल्ड केस के विरोध में कांग्रेस का धरनाभाजपा सरकार पर सोनिया व राहुल गांधी को फंसाने का लगाया आरोपदोनों नेताओं की गिरफ्तारी हुई तो पार्टी चलायेगी जेल भरो अभियानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम आने पर जिला कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को समाहरणालय पर धरना दिया. नेताओं का आरोप था कि मोदी सरकार साजिश के तहत सोनिया व राहुल गांधी को फंसा रही है. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने किया. उन्होंने कहा, अपने वायदों से देश की जनता का ध्यान हटाने व विपक्ष को समाप्त करने की दुर्भावना से भाजपा सरकार ने ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि इन नेताओं की गिरफ्तारी हुई तो कांग्रेसी कार्यकर्ता जेल भरो अभियान चला कर भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेंगे. पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिंद केसरी यादव ने कहा कि जिन नेताओं ने हमेशा अपने देश की कुर्बानी दी है, उन नेताओं के लिए हमलोग भी अपनी कुर्बानी देने को तैयार हैं. धरना को संबोधित करने वाले अन्य नेताओं ने कांग्रेस को जनता की आवाज बतायी. मौके पर प्रदेश महासचिव रामबाबू सिंह, प्रभात कुमार मुकुंद, उमाशंकर सिंह, चौधरी राशिद हुसैन, दिलीप कुमार गुप्ता, केदार सिंह पटेल, अशोक झा, सुनील गुप्ता, शमशुल होदा सहित दर्जनोें नेता मौजूद थे.युवा कांग्रेस ने जलाया पीएम का पुतलानेशनल हेराल्ड केस के विरोध में युवा कांग्रेस ने भी तिलक मैदान से जुलूस निकाला. यह जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जिला परिषद् मार्केट में पहुंचा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. साथ ही पीएम मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा नेता कृपाशंकर शाही कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सबूत नहीं मिलने पर केस बंद कर दिया था. लेकिन राजनीतिक बदला लेने के लिए मोदी सरकार झूठे आरोप मढ़ कर इसे पुनर्जीवित कर दिया है. युवा कांग्रेस इसका विरोध करती है. मौके पर प्रदीप सिंह, अभिजीत पांडेय, एनएसयूआई के अध्यक्ष कुंदन शांडिल्य, हरिनंदन ठाकुर, रवि रंजन, दिलीप सर्राफ, अरविंद सिंह, विवेक आनंद सहित कई नेता शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नेशनल हेराल्ड केस के विरोध में कांग्रेस का धरना
नेशनल हेराल्ड केस के विरोध में कांग्रेस का धरनाभाजपा सरकार पर सोनिया व राहुल गांधी को फंसाने का लगाया आरोपदोनों नेताओं की गिरफ्तारी हुई तो पार्टी चलायेगी जेल भरो अभियानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम आने पर जिला कांग्रेस पार्टी ने शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement