सहायक समाहर्ता ने सीएस से मांगा स्पष्टीकरण
सहायक समाहर्ता ने सीएस से मांगा स्पष्टीकरणएक वर्ष में महज पांच सिजेरियन ऑपरेशन का कारण पूछामुजफ्फरपुर. सहायक समाहर्ता डॉ आदित्य प्रकाश ने एक वर्ष में पांच सीजेरियन ऑपरेशन होने पर सीएस से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में नियुक्त डॉ मीना मिश्रा, डॉ शोभा रानी व डॉ कृष्ष्णा सिंह ने कितने ऑपरेशन किये […]
सहायक समाहर्ता ने सीएस से मांगा स्पष्टीकरणएक वर्ष में महज पांच सिजेरियन ऑपरेशन का कारण पूछामुजफ्फरपुर. सहायक समाहर्ता डॉ आदित्य प्रकाश ने एक वर्ष में पांच सीजेरियन ऑपरेशन होने पर सीएस से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में नियुक्त डॉ मीना मिश्रा, डॉ शोभा रानी व डॉ कृष्ष्णा सिंह ने कितने ऑपरेशन किये हैं. अस्पताल में सीजेरियन ऑपरेशन नहीं होने के क्या कारण है. उन्होंने लेबर रूम के उपकरण व दवाइयों का ब्योरा भी मांगा है. सीएस ने स्पष्टीकरण मिलने के बाद डीएस को पत्र भेज कर दो दिनों के अंदर इस बाबत जानकारी देने को कहा है. जानकारी हो कि सहायक समाहर्ता ने 17 को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. अस्पताल के अधिकारियों को बिना बताये उन्होंने पैदल घूम कर अस्पताल का मुआयना किया था.