चौकीदार के घर से तीन हजार लीटर स्पिरिट बरामद उत्पाद विभाग की टीम ने तीन जगहों पर की छापेमारीप्रातिनिधि,मोतीपुरउत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को मोतीपुर थाना के चौकीदार महमदपुर बलमी निवासी रामचंद्र राय के घर सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर तीन हजार लीटर अवैध स्पिरिट बरामद किया है. चौकीदार रामचंद्र राय के घर से तीन ड्रामों में रखे गसे 500 लीटर, महमदपुर डंडा नदी पर बने पुल के नीचे बने मकान से 1600 लीटर व भवानीडिह के लखींद्र राय के घर से 900 लीटर स्पिरिट बरामद किया. चौकीदार के घर अवैध शराब निर्माण के लिए रखे गए स्पिरिट बरामदगी से मोतीपुर पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर से विवादों में घीर गयी है. साथ ही अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ मोतीपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाए जाने के दावे की पोल खुल गयी है. हालांकि, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने ऐसी किसी भी जानकारी से इंकार किया है. उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवैध स्पिरिट से शराब बनाने का गोरख धंधा चल रहा है. सूचना के आधार पर जब महमदपुर बलमी डंडा नदी के पास बने मकान में छापेमारी की गई तो उसमें से आठ ड्रामों में भरकर रखे गए 1600 लीटर स्पिरिट बरामद किए गये. इसके बाद मोतीपुर थाना के चौकीदार महमदुपर बलमी निवासी रामचन्द्र राय के घर पर छापेमारी की गयी. यहां से भी तीन ड्रामों में 500 लिटर स्पिरिट बरामद हुआ. वहीं भवानीडिह से 900 लिटर स्पिरिट बरामद हुआ है. हलांकि, चौकीदार रामचन्द्र राय ने बरामद स्पिरिट वाले घर को अपने भतीजा मोसाफिर राय का बताया़ चौकीदार ने बताया कि उस घर में कोई नहीं रहता. मोसाफिर राय अपने परिवार सहित दिल्ली में रहते हैं. उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि महमदुपर बलमी डंडा नदी पुल के पास बने घर से बरामद स्पिरिट किसका है टीम पता लगा रही है. छापेमारी दल में अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी रंजीता, उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार, दारोगा नील कमल, भिखारी कुमार सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
चौकीदार के घर से तीन हजार लीटर स्पिरिट बरामद
चौकीदार के घर से तीन हजार लीटर स्पिरिट बरामद उत्पाद विभाग की टीम ने तीन जगहों पर की छापेमारीप्रातिनिधि,मोतीपुरउत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को मोतीपुर थाना के चौकीदार महमदपुर बलमी निवासी रामचंद्र राय के घर सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर तीन हजार लीटर अवैध स्पिरिट बरामद किया है. चौकीदार रामचंद्र राय के घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement