कैरोल गायन से दिया क्रिसमस का संदेश
कैरोल गायन से दिया क्रिसमस का संदेशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरक्रिसमस से पूर्व लोगों में त्योहार का उमंग भरने के लिए कैरोल गायन का सिलसिला शनिवार को भी चला. मझौलिया इलाके में शाम ढलने के बाद लोगों का जत्थे ने घूम-घूम कर कैरोल का गायन किया. दूत से ना स्वर्ग से उतर कर, मीठा भजन क्यों गाती […]
कैरोल गायन से दिया क्रिसमस का संदेशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरक्रिसमस से पूर्व लोगों में त्योहार का उमंग भरने के लिए कैरोल गायन का सिलसिला शनिवार को भी चला. मझौलिया इलाके में शाम ढलने के बाद लोगों का जत्थे ने घूम-घूम कर कैरोल का गायन किया. दूत से ना स्वर्ग से उतर कर, मीठा भजन क्यों गाती हो… व बेथलेहम पाक एक मैदान है, भेड़ी वहां नित्य चरती है… जैसे भजनों का गायन कर लोगों को खुशियों का संदेश दे रहे थे. इस मौके पर फादर फादर मैथ्यू, फादर भास्कर, सिस्टर ज्योति व सुष्मिता सहित कई लोग मौजूद थे.