वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा
वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभाफोटो ब्यूरो में हैमुजफ्फरपुर . राष्ट्रीय युवा दिवस पर शनिवार को रामकृष्ष्ण मिशन सेवाश्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. छात्र-छात्राओं ने ‘क्या बदलते परिवेश में मूल्य भी बदलते हैं, विषय पर अपनी बातें रखीं. प्रतियोगिता में जीडी मदर स्कूल, डीएवी स्कूल, सनसाइन प्रेप हाई सकूल के 27 […]
वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभाफोटो ब्यूरो में हैमुजफ्फरपुर . राष्ट्रीय युवा दिवस पर शनिवार को रामकृष्ष्ण मिशन सेवाश्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. छात्र-छात्राओं ने ‘क्या बदलते परिवेश में मूल्य भी बदलते हैं, विषय पर अपनी बातें रखीं. प्रतियोगिता में जीडी मदर स्कूल, डीएवी स्कूल, सनसाइन प्रेप हाई सकूल के 27 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. मौके पर स्वामी मोक्षानंद महाराज, ज्योति नारायण, विजय कुमार प्रसाद सहित अन्य लोगों ने छात्राें को सहभागिता प्रमाण पत्र बांटा. कार्यक्रम का संचालन स्वामी दयासारानंद ने किया.