बेबी को दूसरे नंबर से एसएमएस अब किसने भेजी

बेबी को दूसरे नंबर से एसएमएस अब किसने भेजी- नक्सली तो नहीं भेजा एसएमएस, इन बिंदुओं पर भी पुलिस कर रही कार्य -राकेश के दूसरे नंबर का कॉल डिटेल पुलिस खंगाल रही – पॉलेटिकल साइंस का छात्र है राकेश मुजफ्फरपुर. बोचहां से निर्दलीय विधायक बेबी कुमारी को एक बार फिर एसएमएस करके धमकी मिलने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 11:28 PM

बेबी को दूसरे नंबर से एसएमएस अब किसने भेजी- नक्सली तो नहीं भेजा एसएमएस, इन बिंदुओं पर भी पुलिस कर रही कार्य -राकेश के दूसरे नंबर का कॉल डिटेल पुलिस खंगाल रही – पॉलेटिकल साइंस का छात्र है राकेश मुजफ्फरपुर. बोचहां से निर्दलीय विधायक बेबी कुमारी को एक बार फिर एसएमएस करके धमकी मिलने के बाद पुलिस हैरत में है. पुलिस अब एसएमएस आने वाले नंबर का लोकेशन जानने में शनिवार को दिन भर जुटी रही. सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद मिठनपुरा थाने पहुंच राकेश कुमार से 8809733973 नंबर की जानकारी ली. लेकिन राकेश इस नंबर के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इधर डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि मैसेज भेजने वाले नंबर का डिटेल निकाला जा रहा है. रविवार तक मैसेज भेजने वाले व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में होंगे. उन्होंने नक्सली द्बारा मैसेज भेजने की बात से इनकार किया है. कहीं नक्सली से तो राकेश के नहीं है संपर्क बेबी कुमारी के मोबाइल पर मैसेज भेजने वाले कहीं नक्सली तो नहीं है. इस बिंदुओं पर भी पुलिस कार्य कर रही है. पुलिस राकेश के पास से मिले दोनों मोबाइल का डिटेल खंगाल रही है. पुलिस इन बिंदुओं पर भी कार्य कर रही है कि राकेश के गिरफ्तार होने के बाद दूसरे नंबर से मैसेज भेजने वाला व्यक्ति कहीं राकेश के संपर्क में तो नहीं है. राकेश ने पुलिस के पूछताछ में इस बात का भी खुलासा किया कि वह नक्सली परचा देखा था. जिसके बाद नक्सली द्बारा परचा में जैसे लेवी मांगी जाती है, उसी भाषा में मैसेज लिख कर नेताओं से रंगदारी मांग रहा था. पॉलिटकल साइंस का छात्र है राकेशराकेश पॉलेटिकल साइंस का छात्र है. उसने बताया कि वह कोलकाता में कुच बिहार अपने पिता व मां के साथ रहा करता था. वहां उसके पिता की किराना कि दुकान थी. लेकिन किराना दुकान बंद होने के बाद वह अपने गांव चले आया. इस बीच उसके पिता की तबीयत खराब हुई और उसकी मात हो गयी. पिता के मौत के कुछ दिन बाद ही उसकी मां की भी मौत हो गयी. उसके बाद वह अपनी चाची के साथ रहने लगा. लेकिन इधर कुछ दिनों से उसकी चाची ने उसे रखने से इनकार कर दी थी. जिसके बाद वह टेंशन में रहा करता था. टेंशन में रहने के कारण उसने रंगदारी की मैसेज भेजनी सभी को शुरू कर दिया. पुलिस को बताया कि वह जानता था कि मैसेज भेजने के बाद गिरफ्तार हो जायेगा. लेकिन इसके बाद भी वह सभी को मैसेज भेजा करता था.

Next Article

Exit mobile version