ठेकेदार श्याम सिंह के घर पर गोली चलाने वाले अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर
ठेकेदार श्याम सिंह के घर पर गोली चलाने वाले अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहरमुजफ्फरपुर. काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्तपुरी मुहल्ले में श्याम कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर ठेकेदार श्याम कुमार सिंह के घर पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस अब तक एक भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की है. आलम यह है कि […]
ठेकेदार श्याम सिंह के घर पर गोली चलाने वाले अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहरमुजफ्फरपुर. काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्तपुरी मुहल्ले में श्याम कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर ठेकेदार श्याम कुमार सिंह के घर पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस अब तक एक भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की है. आलम यह है कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ठेकेदार का परिवार अब भी दहश्त में जी रहा है. इधर नगर डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि ठेकेदार श्याम सिंह अपराधियों के नाम का खुलासा नहीं कर रहे है. जिसके कारण अनुसंधान प्रभावित हो रहा है. 2उन्होंने किसी से अपनी दुश्मनी की बात से भी इनकार किया है. थानाध्यक्ष सतेंदू शरण भी कई बार ठेकेदार से मिलने भी पहुंचे थे. लेकिन ठेकेदार से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी. गोलीबारी के हो चुके 25 दिन ठेकेदार श्याम सिंह के घर पर गोलीबारी की घटना को 25 दिन होने को आये है. इन 25 दिनों में पुलिस छापेमारी की बात कह अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की. जबकि ठेकेदार श्याम सिंह का परिवार जान माल की सुरक्षा के लिये वरीय पुलिस अधिकारी से गुहार लगा चुका है. घटना के बाद याम सिंह ने पुलिस को बताया था कि गोली चलाने वाले अपराधी उन्हें ही जान मारने के लिये खोज रहे थे. आलम यह है कि गोली बारी की घटना में पुलिस फाइल जस की तस पड़ी हुई है. यह था मामला 26 नवंबर की रात करीब पौने दो बजे एके-47 से लैस अपराधियों ने ठेकेदार श्याम सिंह के घर में घुस कर गोलीबारी की. अपराधी श्याम की हत्या के लिए उसे खोज रहे थे. लेकिन वह अपराधियों की भनक लगते ही घर से भाग निकला थे. घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे अपराधियों ने पहले तो श्याम को खोजा. लेकिन नहीं मिलने पर उसकी पत्नी अनिता देवी को धमकी देते हुए निकल गया. जाने के क्र म में भी फायरिंग करते हुए अपराधियों ने श्याम कुमार सिंह को शहर छोड़ देने की चेतावनी दी. इस दौरान अपराधियों ने कुल पचास राउंड फायरिंग की. चित्रगुप्तपुरी के लेन नंबर सात स्थित प्रेम भवन में मेसर्स सोनाधारी पाण्डेय कंस्ट्रक्शन व श्याम कुमार कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय है. श्याम कुमार कंस्ट्रक्शंस प्राईवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर श्याम कुमार सिंह है. इसी मकान में ठेकेदार श्याम व उनके बहनोई अजय कुमार सिंह भी रहते है. श्याम कुमार सिंह का मूल घर सरैया में है. वहीं अजय कुमार सिंह का मूल घर लालगंज थाना के अगरपुर में है.