गिरफ्तार ट्रक लुटेरे गये जेल

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में दो माह के अंदर 25 से अधिक ट्रक लूट कांड अंजाम देने वाले गिरोह के 12 सदस्यों को पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया. सोमवार की रात पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुर प्रज्ञा नगर निवासी अमित कुमार, मनियारी के चकभिखी निवासी मो फूल बाबू, मिराज अहमद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में दो माह के अंदर 25 से अधिक ट्रक लूट कांड अंजाम देने वाले गिरोह के 12 सदस्यों को पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया.

सोमवार की रात पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुर प्रज्ञा नगर निवासी अमित कुमार, मनियारी के चकभिखी निवासी मो फूल बाबू, मिराज अहमद, मो मकबूल, सैयदुल हसन, सुस्ता माधोपुर निवासी दीपक भगत, सोहन कुमार, पवन कुमार, सिंधेश, विशुनपुर गिद्धा निवासी मुकेश कुमार, पंखा टोली निवासी राहुल, दीघरा निवासी दीपक व चकमेहसी निवासी मंजय को गिरफ्तार किया था.

इनके पास से पुलिस ने 100 से अधिक नशीली पुड़िया, आधा दर्जन चाकू, डेढ दर्जन मोबाइल, एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 10 हजार नगद, तीन बाइक, एक लूटी गयी ट्रक, बोरा व भारी मात्र में रस्सी बरामद किया गया था. गिरोह के पकड़े जाने के बाद मनियारी, सदर, तुर्की, पारू, सरैया, कांटी, साहेबगंज सहित मधुबनी, गोपालगंज, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढी सहित पूरे उत्तर बिहार की 25 घटनाओं की गुत्थी सुलझ गयी है. वहीं मिठनपुरा से पकड़े गये दोनों चोर को भी जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version