जंकशन पर पाइप लाइन फूटी, प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर: जंकशन पर बुधवार को लीज वैन के ठेकेदार को पकड़ने पर आरपीएफ थाने पर जम कर हंगामा हुआ. लीज यूनियन के अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारी उसे छोड़ने की मांग पर अड़े थे,आरपीएफ का कहना था कि रेल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. पकड़े गये ठेकेदार को सोनपुर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश […]
मुजफ्फरपुर: जंकशन पर बुधवार को लीज वैन के ठेकेदार को पकड़ने पर आरपीएफ थाने पर जम कर हंगामा हुआ. लीज यूनियन के अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारी उसे छोड़ने की मांग पर अड़े थे,आरपीएफ का कहना था कि रेल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. पकड़े गये ठेकेदार को सोनपुर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा. लेकिन देर शाम पकड़े गये दोनों को रिहा कर दिया गया है.
मंगलवार की रात प्लेटफार्म नंबर छह पर 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पार्सल वैन से माल उतारा जा रहा था. माल प्लेटफार्म की तरफ नहीं उतार कर पटरी की तरफ फेंक दिया गया, जिससे जंकशन पर पानी सप्लाइ करने वाला पाइप क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि पानी का पाइप लाइन तीन भागों में विभक्त हो गया.
प्लेटफार्म नंबर छह व पांच की पानी सप्लाइ ठप हो गयी. पटरी पर ही पानी का बहाव होने लगा. सूचना मिलते ही कैरेज विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को आरपीएफ के साथ-साथ स्टेशन अधीक्षक को मेमो भेज कर पूरे मामले की जानकारी दी. मेमो मिलते ही रेल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर आरपीएफ ने लीज वैन के ठेकेदार विकास व गुड्डु को हिरासत में ले लिया.
ठेकेदार के हिरासत में लेते ही दर्जनों व्यापारियों ने थाने पर हंगामा कर प्रदर्शन किया. उनलोगों का कहना था कि लीज वैन का सिक्यूरिटी मनी रेलवे के पास पहले से जमा है. नियम व शर्त के मुताबिक, रेल संपत्ति का नुकसान होता है तो उस पर जुर्माना किया जा सकता है. ऐसे में हिरासत में लेना कहीं से भी उचित नहीं है.
इधर, पानी का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी व सीडीओ मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने बैठक कर पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया है. वही लीज हॉल्डर यूनियन के अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला पूरे घटना को शर्मनाक बताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही. प्रदर्शन करने वालों में लोकेश सिंह, प्रत्युष कुमार, अजय ओझा, मुकेश सहित दर्जनों लोग शामिल थे.