सदभावना एक्सप्रेस 21 को रहेगी रद्द

सदभावना एक्सप्रेस 21 को रहेगी रद्दमुजफ्फरपुर. कोहरा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 21 दिसंबर को सदभावना एक्सप्रेस को रद्द कर दी है. ट्रेन रद्द होने की सूचना पर यात्रियों का टिकट कैंसिल किया जा रहा है. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने बताया कि कोहरा को लेकर ट्रेन लगातार लेट चल रही है. जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 1:41 AM

सदभावना एक्सप्रेस 21 को रहेगी रद्दमुजफ्फरपुर. कोहरा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 21 दिसंबर को सदभावना एक्सप्रेस को रद्द कर दी है. ट्रेन रद्द होने की सूचना पर यात्रियों का टिकट कैंसिल किया जा रहा है. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने बताया कि कोहरा को लेकर ट्रेन लगातार लेट चल रही है. जिसके कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. सवारी ट्रेन लेट पहुंचने से यात्रियों ने किया हंगामामुजफ्फरपुर. नरकटियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी दो घंटा विलंब से चल रही थी. जिसके कारण यात्रियों ने जंकशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों को हंगामा करते देख रेल पुलिस पहुंच समझाने का प्रयास किया. लेकिन यात्री मांगने को तैयार नहीं थे. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन लेट की सूचना पूछताछ काउंटर पर नहीं दी जा रही है. इसके अलावा तीन घंटे बीत जाने के बाद टिकट कैंसिल भी नहीं किया जायेगा. रेल पुलिस ने ट्रेन आने की आश्वासन दिया. इसके बाद यात्री हंगामा शांत किये. यात्रियों ने बताया कि पिछल्ले दो घंट9 2से ट्रेन कहा है. इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है. जबकि टिकट कटाये हुए दो घंटा से अधिक समय हो चुका है. यात्रियों ने कहा कि स्टेशन प्रबंधक चैंबर में भी ट्रेन आने की सूचना नहीं है. ट्रेन का आउटर पर रोक कर रेलवे यात्रियों को परेशान कर रही है.

Next Article

Exit mobile version