11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एइएस के दो नये मरीज एसकेएमसीएच में भरती

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में बुधवार को एइएस के दो और मरीजों को भरती किया गया. बोचहां के रामपुर जयपाल गांव की आठ वर्षीय चांदनी कुमारी तेज बुखार व चमकी से पीड़ित थी. बोचहां स्थित कुढौली गांव के सात महीने के बच्चे मो कैफ तेज बुखार व चमकी से पीड़ित था. पीयूसीआई में भरती कर उसका इलाज […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में बुधवार को एइएस के दो और मरीजों को भरती किया गया. बोचहां के रामपुर जयपाल गांव की आठ वर्षीय चांदनी कुमारी तेज बुखार व चमकी से पीड़ित थी.

बोचहां स्थित कुढौली गांव के सात महीने के बच्चे मो कैफ तेज बुखार व चमकी से पीड़ित था. पीयूसीआई में भरती कर उसका इलाज किया जा रहा है.डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू कर दिया. हालांकि, चांदनी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इस तरह एसकेएमसीएच में भरती मरीजों की संख्या बढ़ कर 29 तक पहुंच गयी है. गंभीर रूप से बीमार शुभम कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार व अजमत को पीयूसीआई में रखा गया है. अन्य बच्चों को स्थिति थोड़ी सुधरने पर वार्ड में रखा गया है. इधर, लगातार गरमी बढ़ने से डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी बीमारी को लेकर आशंकित हैं. अब तक इस बीमारी से चार बच्चों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें