एइएस के दो नये मरीज एसकेएमसीएच में भरती

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में बुधवार को एइएस के दो और मरीजों को भरती किया गया. बोचहां के रामपुर जयपाल गांव की आठ वर्षीय चांदनी कुमारी तेज बुखार व चमकी से पीड़ित थी. बोचहां स्थित कुढौली गांव के सात महीने के बच्चे मो कैफ तेज बुखार व चमकी से पीड़ित था. पीयूसीआई में भरती कर उसका इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में बुधवार को एइएस के दो और मरीजों को भरती किया गया. बोचहां के रामपुर जयपाल गांव की आठ वर्षीय चांदनी कुमारी तेज बुखार व चमकी से पीड़ित थी.

बोचहां स्थित कुढौली गांव के सात महीने के बच्चे मो कैफ तेज बुखार व चमकी से पीड़ित था. पीयूसीआई में भरती कर उसका इलाज किया जा रहा है.डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू कर दिया. हालांकि, चांदनी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इस तरह एसकेएमसीएच में भरती मरीजों की संख्या बढ़ कर 29 तक पहुंच गयी है. गंभीर रूप से बीमार शुभम कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार व अजमत को पीयूसीआई में रखा गया है. अन्य बच्चों को स्थिति थोड़ी सुधरने पर वार्ड में रखा गया है. इधर, लगातार गरमी बढ़ने से डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी बीमारी को लेकर आशंकित हैं. अब तक इस बीमारी से चार बच्चों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version