Advertisement
शहर के ट्रैफिक में नहीं लगेगा ब्रेक : आयुक्त
मुजफ्फरपुर : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है और यह क्रम लगातार जारी रहेगा. ट्रैफिक सुधार को लेकर जो अभियान चल रहा है, वह लगातार जारी रहेगा. यातायात में सुधार व अतिक्रमण को लेकर जो अभियान चल रहा है, इसे और प्रभावी बनाया जायेगा. इसमें बाधा पहुंचाने वालों से सख्ती से निबटा […]
मुजफ्फरपुर : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है और यह क्रम लगातार जारी रहेगा. ट्रैफिक सुधार को लेकर जो अभियान चल रहा है, वह लगातार जारी रहेगा. यातायात में सुधार व अतिक्रमण को लेकर जो अभियान चल रहा है, इसे और प्रभावी बनाया जायेगा. इसमें बाधा पहुंचाने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने शनिवार को कहीं. आयुक्त सभाकक्ष में वह आलाधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था की तीसरी समीक्षा बैठक कर रहे थे.
आयुक्त ने कहा कि जहां से अतिक्रमण हटाया जाता है, वहां किसी भी सूरत में दोबारा अतिक्रमण न लगे. इसके बावजूद अतिक्रमण लगता है तो उनके विरुद्ध नगर निगम कठोर कार्रवाई करते हुए उनके सामान को जब्त करे. सभी निर्माण कार्य में तेजी लायें. शहर के जहां भी ऊंचे कल्भर्ट बने हैं, उन्हें मोटरेबुल बनाया जाये. आयुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर दिये गये अस्थायी निर्देश व कार्य को स्थायी करने को कहा. बैठक में डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डीएम धर्मेंद्र सिंह, सिटी एसपी आनंद कुमार, आयुक्त के सचिव मीनेंद्र कुमार, आरटीए सचिव कुमार विजेंद्र प्रसाद, डीटीओ जय प्रकाश नारायण, ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के उदय शंकर प्रसाद सिंह सहित अन्य विभाग व वाहन संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे.
नो इंट्री के उल्लंघन पर दर्ज होगी प्राथमिकी
अब नो इंट्री का उल्लंघन होता है तो वाहन चालक व उनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के आलोक में उनके प्रशासक उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी. प्रमंडलीय आयुक्त ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) के प्रतिनिधि को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह अपने विभाग से तीन माह के अंदर बस पड़ाव को बाहर ले जाने का प्रस्ताव दें, तभी प्रशासन की ओर से उन्हें सहूलियत मिलेगी.
प्रस्ताव देने के साथ निगम की बसों की समय सारिणी दें. तो उन्हें ऑफिस आवर व स्कूल बसों के परिचालन के समय को छोड़कर बस चलाने की छूट मिल सकती है. निगम को अपनी पूंजी बढ़ाने को लेकर सुझाव दिया गया कि वह स्टैंड के बाहर के फूल माला व अन्य दुकान को स्टैंड के अंडर शिफ्ट कर ले. इससे निगम को लाभ होगा, जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और प्रशासन को ट्रैफिक कंट्रोल में सहुलियत मिलेगी.
मोड़ पर ऑटो रुका तो जुर्माना. बैठक में डीएम ने कहा, ऑटो चालक मनमानी कर रहे हैं. वे टर्निंग व प्रमुख चौक-चौराहों पर ऑटो रोक यात्रियों को चढ़ाते-उतारते हैं. इस आयुक्त ने कहा कि अब नियम के उल्लंघन पर सीधे जुर्माना करें. संघ को कहा गया कि जो चालक उनकी बात नहीं मानते हैं, उन्हें चिह्नित कर प्रशासन को बतायें. उन्हें जुर्माने के साथ दंडित किया जायेगा. संघ प्रतिनिधि एआर अन्नु ने बताया कि 15 में से तीन स्टैंड खाली हुआ है, लेकिन रात में वहां फुटपाथी दुकानदार सामान रख देते हैं. इस पर आयुक्त ने नगर निगम को खाली कराये गये स्टैंड की कंटीले तार से घेराबंदी व बाहर आने-जाने का रास्ता बनाने का निर्देश दिया. निगम के कार्यपालक अभियंता को कहा कि वे संघ के सदस्यों के साथ कम समय के लिए तत्काल स्टैंड की बंदोबस्ती करें.
रेल अधिकारी से बात
कर हटाएं अतिक्रमण
सिटी एसपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानों को सड़क पर लगा दिया गया. इस पर आयुक्त ने सिटी एसपी को कहा कि वे रेलवे अधिकारी से बात कर समस्या का अविलंब निदान करें. बुधवार को जिला प्रशासन प्रत्येक चौक-चौराहों का मुआयना करेगा.
दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई. घिरनी पोखर को समतल कराया जा रहा है व अतिक्रमण मुक्त स्थलों पर नोटिस लगाया जा रहा है. इस पर आयुक्त ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण मुक्त स्थल पर दोबारा अतिक्रमण होता है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement