जमीन रजिस्ट्री की नयी दरों पर मुहर
मुजफ्फरपुर: अधिकारियों ने बुधवार की देर रात तक घंटो चली मैराथन बैठक के बाद जिले के नये सर्किल रेट (एमवीआर) को आंशिक संशोधन के बाद मंजूरी दे दी. नया सर्किल रेट बुधवार से ही लागू माना जायेगा. 15 मई की तारीख में जमा दस्तावेजों को रजिस्ट्री के लिए पेंडिंग रखा गया है. इसके अलावा सभी […]
मुजफ्फरपुर: अधिकारियों ने बुधवार की देर रात तक घंटो चली मैराथन बैठक के बाद जिले के नये सर्किल रेट (एमवीआर) को आंशिक संशोधन के बाद मंजूरी दे दी. नया सर्किल रेट बुधवार से ही लागू माना जायेगा. 15 मई की तारीख में जमा दस्तावेजों को रजिस्ट्री के लिए पेंडिंग रखा गया है. इसके अलावा सभी जमीन के दस्तावेज की रजिस्ट्री नयी दर से होगी. अब ग्राहकों को शेष राशि का चालान रजिस्ट्री से पूर्व दोबारा बैंक में जमा करना पड़ेगा.
वहीं मुशहरी अंचल के पताही, शेरपुर समेत करीब दर्जन भर गांवों तथा शहरी इलाके के बालूघाट, कोल्हुआ पैंगबरपुर के आसपास की जमीन की बढ़ी दर पर हुई आपत्ति के कारण फिलहाल इन जगहों के नये रेट पर किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है.
इन इलाकों की जमीन की रजिस्ट्री अभी पुरानी दर पर ही होगी. बाद में डीएम से मंजूरी मिलने के बाद नये दर पर रजिस्ट्री का शेष शुल्क ग्राहकों को जमा करना पड़ेगा. इधर, डीएम से मंजूरी मिलने के बाद देर रात तक रजिस्ट्री ऑफिस के अधिकारी व कर्मचारी नयी दर को जिले के वेबसाइट पर लोड करने में जुटे रहे.