झटका लगा और नीचे गिर गये

झटका लगा और नीचे गिर गये मुजफ्फरपुर. अचानक तेज आवाज हुई व झटका लगा. झटका लगने के बाद सीट से नीचे गिर गया. रात के एक बजा रहा था. समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ है. यह बातें आम्रपाली एक्सप्रेस से कटिहार से अमृतसर जा रहा संतोष राजन ने कही. उसने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 8:48 PM

झटका लगा और नीचे गिर गये मुजफ्फरपुर. अचानक तेज आवाज हुई व झटका लगा. झटका लगने के बाद सीट से नीचे गिर गया. रात के एक बजा रहा था. समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ है. यह बातें आम्रपाली एक्सप्रेस से कटिहार से अमृतसर जा रहा संतोष राजन ने कही. उसने बताया कि बोगी के अंदर हर यात्री यह जानने की कोशिश में थे, क्या हो गया. गोविंद कुमार ने कहा कि जब बोगी का गेट खोला गया, तो बाहर काफी शोर था. लोग भाग कर पीछे बोगी की ओर जा रहे थे. नीचे उतर कर जानकारी ली तो पता चला कि बोगी पटरी से नीचे उतर गयी है. कुछ यात्रियों को आयी चोटआम्रपाली के एस-6,एस-7,एस-9 और ए-1 और बी-1 बोगी में सवार कुछ यात्रियों के सिर फटा है. घायल यात्रियों को बोगी से बाहर निकाला जा रहा था. राम कुमार ने कहा कि घटना के बाद यात्री बोगी से बाहर आने लगे थे. अफरातफरी मची रही. रेलवे कर्मचारी व पुलिस के जवान यात्रियों की मदद करने में जुटे थे. पटरी से नीचे उतरी बोगी के यात्रियों को आगे की बोगी में जगह दी गयी.

Next Article

Exit mobile version