भागवत कथा के श्रवण से भी मिलता है पुण्य
भागवत कथा के श्रवण से भी मिलता है पुण्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . रामबाग रोड स्स्थित झुनीलाल गली में रविवार से नौ दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर कथा वाचक राजीव ठाकुर ने कहा कि भक्ति रानी के दो पुत्र थे, ज्ञान व वैराग्य. आज भक्ति रानी रो रही है, […]
भागवत कथा के श्रवण से भी मिलता है पुण्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . रामबाग रोड स्स्थित झुनीलाल गली में रविवार से नौ दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर कथा वाचक राजीव ठाकुर ने कहा कि भक्ति रानी के दो पुत्र थे, ज्ञान व वैराग्य. आज भक्ति रानी रो रही है, इसलिए की उनकी स्स्थिति दयनीय है. पैसा कमाने के लिए लोग गलत तरीके से धन अर्जित कर रहे हैं. उन्होंने कथा में भगवान बाराह के अवतार का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि श्रवण का भी विशेष महत्व है. भगवान की कथा सुनने से भी फल की प्राप्ति होती है. इससे पूर्व रामबाग रोड से कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें काफी संख्या में बालिकाएं शामिल हुई. यह यात्रा सिकंदरपुर घाट पर पहुंची. यहां कलश में जल भर कर वापस यज्ञ स्स्थल तक लाया गया. आयोजन में शंकर प्रसाद गुप्ता, विशु, सुधीर श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, मंडल साह सहित कई लोगों की भूमिका रही.