शक्षिा व स्वास्थ्य में जेपीआइपी मेडिकल इंस्टीच्यूट की बेहतर उपलब्धि

शिक्षा व स्वास्थ्य में जेपीआइपी मेडिकल इंस्टीच्यूट की बेहतर उपलब्धिविज्ञापन की खबरसंस्था के 25 वर्ष होने पर किया गया समारेाह का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजेपीआईपी मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल के 25 वर्ष पूरे होने पर रविवार को वर्षगांठ का आयोजन किया गया. पुराना मोतिहारी रोड स्थित संस्था कार्यालय में आयोजित समारोह का उद्घाटन बिहार अल्पसंख्यक आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 9:20 PM

शिक्षा व स्वास्थ्य में जेपीआइपी मेडिकल इंस्टीच्यूट की बेहतर उपलब्धिविज्ञापन की खबरसंस्था के 25 वर्ष होने पर किया गया समारेाह का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजेपीआईपी मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल के 25 वर्ष पूरे होने पर रविवार को वर्षगांठ का आयोजन किया गया. पुराना मोतिहारी रोड स्थित संस्था कार्यालय में आयोजित समारोह का उद्घाटन बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो सलाम ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि गांवों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में बिहार सरकार पारा मेडिकल चिकित्सकों की नियुक्ति को प्राथमिकता सूची में डाली है. स्वास्थ्य सेवा में यह इंस्टीच्यूट भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. संस्था के निदेशक डॉ केबी श्रीवास्तव ने कहा कि जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट ने काफी प्रगति की है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ रिपूसुदन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में इस संस्थान का महत्वपूर्ण योगदान है. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव, डॉ ब्रजनंदन वर्मा व देवेेंद्र कुमार को आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री सम्मान दिया गया. कार्यक्रम का संचालन आचार्य चंद्र किशोर पराशर व धन्यवाद ज्ञापन संस्था की संरक्षिका डॉ उषा सिन्हा ने किया. इस मौके पर डॉ इंदु सिन्हा, डॉ कुमार गणेश, आरके साह, डॉ अचिंत्या ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version