अल्पसंख्यक आयोग की वेबसाइट पर दर्ज करायें शिकायत

अल्पसंख्यक आयोग की वेबसाइट पर दर्ज करायें शिकायतमुजफ्फरपुर : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो सलाम ने कहा कि अल्पसंख्यक के समस्याओं के जानकारी व निदान के लिए आयोग 24 दिसंबर से एक टॉल फ्री नंबर जारी करेगा. साथ ही आयोग का एक वेबसाइट भी होगा. इस पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपनी हर शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 9:36 PM

अल्पसंख्यक आयोग की वेबसाइट पर दर्ज करायें शिकायतमुजफ्फरपुर : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो सलाम ने कहा कि अल्पसंख्यक के समस्याओं के जानकारी व निदान के लिए आयोग 24 दिसंबर से एक टॉल फ्री नंबर जारी करेगा. साथ ही आयोग का एक वेबसाइट भी होगा. इस पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपनी हर शिकायत को दर्ज करा सकते है. रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये मो सलाम ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक छात्रावास का काम अधूरा पड़ा उसे 2016 तक हर हाल में पूरा किया जायेगा. जिले में अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण जल्द कराने की भी बात कही. प्रेसवार्ता के दौरान साेहैल सिद्दिकी, परवेज आलम सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version