बाइक लूट को पुलिस बता रही बाइक चोरी

बाइक लूट को पुलिस बता रही बाइक चोरीगायघाट, प्रतिनिधिथाना क्षेत्र के बेरुआ चौक के निकट रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी कर्मी की बाइक लूट ली. थाना पर प्राथमिकी कराने पहुंचे कर्मी को चोरी की रपट लिखाने को कहा गया. बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. पीड़ित को अगले दिन आने को कहा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 9:52 PM

बाइक लूट को पुलिस बता रही बाइक चोरीगायघाट, प्रतिनिधिथाना क्षेत्र के बेरुआ चौक के निकट रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी कर्मी की बाइक लूट ली. थाना पर प्राथमिकी कराने पहुंचे कर्मी को चोरी की रपट लिखाने को कहा गया. बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. पीड़ित को अगले दिन आने को कहा गया. जेनिथ क्रेडिट फाइनेंस लिमिटेड कोलकता के कर्मी सुशील तिवारी ने बताया कि वे मुजफ्फरपुर से दरभंगा अपनी पल्सर बाइक (बीआर 01 बीजेड 9430) से जा रहे थे. दिन के बारह बजे बेरुआ चौक के आगे मधुर मिलन लाइन होटल के पास पेशाब करने के लिए रुके. उसके बाद जैसे ही अपनी बाइक पर बैठे, पीछे से दूसरी बाइक रुकी. उसपर तीन लोग सवार थे. एक ने उनकी कनपटी में पिस्टल सटा कर बाइक से उतार दिया. इसके बाद उनकी बाइक लेकर एक युवक दरभंगा की भाग गया. दूसरे ने मोबाइल छीन ली. वे पैदल ही लाइन होटल पर पहुंचे. वहां से स्थानीय थाना का नंबर लिया और वहां रुके एक बस यात्री की मोबाइल से पुलिस को फोन किया. थाना से कहा कि आकर रिपोर्ट लिखवाओ. थाना पर पहुंचे तो कहा कि चोरी की रिपोर्ट लिखाओ. लिखो कि शौच के लिये तो चोर बाइक लेकर भाग गया. इसके बाद भी प्राथमिकी के लिये अगले दिन बुलाया गया.पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि ऐसा कोई मामला नही है. यह कहने पर कि बाइक मालिक ने अगले दिन आने को कहा है तो श्री गुप्ता ने बताया कि बाइक चोरी का मामला आया है. हालांकि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है.

Next Article

Exit mobile version