550 पेंशनधारियों ने जमा कराये कागजात

550 पेंशनधारियों ने जमा कराये कागजातमुजफ्फरपुर : वार्ड 41 के वार्ड पार्षद विजय कुमार झा ने रविवार को अपने वार्ड के लोगों की सुविधा के लिए सविता नर्सिंग होम मंदिर रोड में जनता दरबार का आयोजन किया. जिसमें 550 पेंशनधारियों ने अपना कागजात जमा कराया. इसके अतिरिक्त 125 नये वृद्धा, विधवा, नि:शक्त पेंशनधारियों से आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 10:25 PM

550 पेंशनधारियों ने जमा कराये कागजातमुजफ्फरपुर : वार्ड 41 के वार्ड पार्षद विजय कुमार झा ने रविवार को अपने वार्ड के लोगों की सुविधा के लिए सविता नर्सिंग होम मंदिर रोड में जनता दरबार का आयोजन किया. जिसमें 550 पेंशनधारियों ने अपना कागजात जमा कराया. इसके अतिरिक्त 125 नये वृद्धा, विधवा, नि:शक्त पेंशनधारियों से आवेदन भरवाया गया. वार्ड पार्षद ने बताया कि सरकार के नियमानुसार सभी प्रकार के पेंशन की राशि बैंक खाता में जानी है. इसको लेकर वार्ड के निवासियों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए इसका आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पशुपति प्रधान, विकास कुमार झा आदि सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version