क्रय केंद्र के अभाव में किसान बिचौलिये को बेच रहे धान

क्रय केंद्र के अभाव में किसान बिचौलिये को बेच रहे धानसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : नीतीश सरकार के सत्ता में आने के बाद किसानों की स्थिति और बदहाल हो गई है. भीषण सूखा के बाद किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर है. धान के क्रय केंद्र हाथी के दिखावें के दांत साबित हो रहे है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 12:52 AM

क्रय केंद्र के अभाव में किसान बिचौलिये को बेच रहे धानसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : नीतीश सरकार के सत्ता में आने के बाद किसानों की स्थिति और बदहाल हो गई है. भीषण सूखा के बाद किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर है. धान के क्रय केंद्र हाथी के दिखावें के दांत साबित हो रहे है. क्रय केंद्र के अभाव में किसान बिचौलिये के हाथों में एक हजार रुपये प्रति क्विंटल धान बेचने को मजबूर है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किसान के इस सवाल पर राज्यव्यापी आंदोलन करेगी. उक्त बातें रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित पार्टी जिला परिषद की बैठक में पूर्व राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कही. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने पार्टी के 90वां स्थापन दिवस पर 27 दिसंबर को चंद्रशेखर भवन में समारोह आयोजन करने की बात कही. जिसमें विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय मुख्य अतिथि होंगे. बैठक में पार्टी की सदस्यता का नवीकरण जनवरी माह में पूरा करने का संकल्प लिया गया. वहीं मीनापुर प्रखंड में शिक्षक नियोजन घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैइक में राम बाबू राम, सचिव अजय कुमार सिंह, विद्या सिंह, राम बाल महतो, फसिअर रहमान, राम किशोर झा, लाल बाबू गुप्ता, राम बिलास राय, रंजन महतो, सुरती देवी, राज कुमारी देवी, विनोद कुमार, चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, माे लुकमान आदि पार्टी नेताओं ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version