जंकशन पर अपराध की योजना बनाते तीन धराये
जंकशन पर अपराध की योजना बनाते तीन धरायेमुजफ्फरपुर. जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान अहमद ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर अपराध की योजना बनाते तीन युवकों को हिरासत में लिया है. यवकों के पास से कुछ भी बरामद नहीं किया गया है. लेकिन तीनों कई आपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं. जीआरपी मो इंदल, मो आलम व […]
जंकशन पर अपराध की योजना बनाते तीन धरायेमुजफ्फरपुर. जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान अहमद ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर अपराध की योजना बनाते तीन युवकों को हिरासत में लिया है. यवकों के पास से कुछ भी बरामद नहीं किया गया है. लेकिन तीनों कई आपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं. जीआरपी मो इंदल, मो आलम व मनोज कुमार से पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कुछ युवक अपराध की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी. पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे. लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने तीनों का अपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि कई मामले में तीनों जेल जा चुके है. तीनों रविवार की रात्रि में ट्रेन में घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.