सकरा में गायत्री महायज्ञ शुरु

सकरा में गायत्री महायज्ञ शुरुप्रतिनिधि, पारू बाबा फुलेश्वरनाथ धाम परिसर में सोमवार को चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरु हुआ. इसको लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसके बाद मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ की विधिवत शुरुआत हुई.501 कन्याएं माथे पर कलश लेकर रवाना हुई. फतेहाबाद के नारायणी नदी में कलश में जल भरकर वे वापस हुईं. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:52 PM

सकरा में गायत्री महायज्ञ शुरुप्रतिनिधि, पारू बाबा फुलेश्वरनाथ धाम परिसर में सोमवार को चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरु हुआ. इसको लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसके बाद मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ की विधिवत शुरुआत हुई.501 कन्याएं माथे पर कलश लेकर रवाना हुई. फतेहाबाद के नारायणी नदी में कलश में जल भरकर वे वापस हुईं. इसके बाद आचार्य सच्चिदानंद ने यज्ञ की विधिवत शुरुआत की. रात में प्रवचन करते हुये प्रदीप अवस्थी ने कहा कि चारों तरफ अशिक्षा, अज्ञानता, अविश्वास और अभाव का माहौल है. भले भौतिक क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है लेकिन मानवीय विचारों में उसी अनुपात में गिरावट आयी है. सद‍्विचारों की स्थापना से ही ऐसी समस्याओं का निदान संभव है. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्याम कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह, रामचंद्र गुप्ता, अरुण शर्मा आदि थे. पांच घर जलेपारू. बभनगांव में रविवार की रात आग लगने से पांच घर खाक हो गये. इनमें करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. ज्ञानी महतो के घर से की आग की लपटें उठी. देखते ही देखते शंकर महतो, मुनीलाल महतो, दीपलाल महतो, बुन्नीलाल महतो के घर इसकी चपेट में आ गये. ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग बुझायी. सीओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही राहत दी जायेगी. डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन पारू. राशन-केरोसिन के मुद्दे पर टरवां मझौलिया के ग्रामीणों ने डीलर ललितेश्वर सिंह के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि डीलर ने साल में केवल चार-पांच बार ही राशन दिया. पूछने पर गालीगलौज करता है. दरवाजे से भगा देता है. प्रदर्शन में शामिल अरुण सिंह, रुपेश कुमार, सुरेंद्र राम आदि उक्त डीलर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बीडीओ रत्नेश कुमार ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. ट्रक की ठोकर से बाइक सवार जख्मीपारू. देवरिया थाना क्षेत्र के विषुणपुर सरैया मोड़ के समीप ट्रक की ठोकर बाइक सवार जख्मी हो गया. पारू थाना क्षेत्र के चैनपुर चिउटाहा निवासी बाइक सवार नरेश भगत(26) को ग्रामीणों ने पीएचसी में भरती कराया . वहां से नाजुक हालत देख एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. नरेश भगत अपनी बाइक से देवरिया की ओर जा रहा था. इसी साहेबगंज से देवरिया की ओर जा रहे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गयी. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version