राहुल का बिरला वद्यिा मंदिर में चयन

राहुल का बिरला विद्या मंदिर में चयन फोटो:: दीपक मुजफ्फरपुर. दिशा प्रेप पब्लिक स्कूल के छात्र पूर्वी चंपारण निवासी राहुल कुमार का चयन बिरला विद्या मंदिर-नैनीताल उत्तराखंड में कक्षा पांच के लिए किया गया है. उसकी सफलता पर विद्यालय परिवार खुश है. निदेशक अखिलेश कुमार मणी ने बताया कि राहुल ने कठिन मेहनत करके अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:52 PM

राहुल का बिरला विद्या मंदिर में चयन फोटो:: दीपक मुजफ्फरपुर. दिशा प्रेप पब्लिक स्कूल के छात्र पूर्वी चंपारण निवासी राहुल कुमार का चयन बिरला विद्या मंदिर-नैनीताल उत्तराखंड में कक्षा पांच के लिए किया गया है. उसकी सफलता पर विद्यालय परिवार खुश है. निदेशक अखिलेश कुमार मणी ने बताया कि राहुल ने कठिन मेहनत करके अपनी सफलता का परचम लहराया. प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि राहुल ने कठिन मेहनत व परिश्रम के बल पर सफलता हासिल की है.

Next Article

Exit mobile version