आज से खुलेगा एसकेएमसीएच पार्क

आज से खुलेगा एसकेएमसीएच पार्क निरीक्षण के बाद डीएम ने दिया निर्देश- पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए चार दिन में मांगा इस्टीमेट- अस्पताल की मूलभूत समस्याओं ने अवगत हुएसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने पहल की है. सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे पार्क के निरीक्षण के लिए वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 10:25 PM

आज से खुलेगा एसकेएमसीएच पार्क निरीक्षण के बाद डीएम ने दिया निर्देश- पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए चार दिन में मांगा इस्टीमेट- अस्पताल की मूलभूत समस्याओं ने अवगत हुएसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने पहल की है. सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे पार्क के निरीक्षण के लिए वे अस्पताल पहुंचे. अस्पताल परिसर पहुंचे ही वे सीधे पार्क की ओर चले गये. पहले से पार्क में भवन निर्माण व पीएचइडी के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान वे अस्पताल की मूलभूत समस्याओं से भी अवगत हुए. रोगी कल्याण समिति की बैठक में पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग अस्पताल के अधीक्षक जीके ठाकुर ने की. इस पर डीएम ने चार दिन में इस्टीमेट बना कर देने की बात कही. उन्होंने पहले हो चुके काम की भी जानकारी ली. साथ ही मंगलवार से पार्क को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने पार्क के हाई मास्ट लाइट को ठीक कराने का निर्देश दिया. अस्पताल के पार्क को एमआरडीए विभाग ने बनवाया था. पार्क के सौंदर्यीकरण पर लाखों रुपये हो चुका है. काम पूरा नहीं करने पर करीब 32 लाख रुपये विभाग को लौट चुका है.इमरजेंसी भवन निर्माण की होगी जांचनिरीक्षण के दौरान डीएम ने इमरजेंसी के घटिया भवन निर्माण पर सवाल उठाया. निरीक्षण के दौरान टूटे फर्श को देखकर वे रुक गये. उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया. उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही इमरजेंसी का फर्श टूटने लगा था. इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन ने भवन निर्माण विभाग को पत्र लिख कर की थी. अस्पताल अधीक्षक ने भवन लेने से इनकार किया था. बाद में कमिश्नर की पहल पर भवन ले लिया था. जीरो माइल से एसकेएमसीएच तक हटेगा अतिक्रमणजिलाधिकारी ने कहा कि जीरो माइल से एसकेएमसीएच तक अतिक्रमाण को हटाया जायेगा. अतिक्रमण के कारण मरीजों व चिकित्सकों को अस्पताल पहुंचने में काफी परेशानी होती है. इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन ने जिलाधिकारी से की थी. उनके आने से पहले अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर व मुशहरी सीओ नवीन भूषण अस्पताल पहुंच कर सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाने लगे.जलजमाव की समस्या से अवगत हुएअस्पताल के मुख्य गेट पर व अस्पताल के वार्ड में जलजमाव की समस्या से अवगत हुए. उन्होंने पीएचइडी विभाग से जलजमाव की समस्या से निजाम के लिए प्लान बनाकर देने को कहा.उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कैंटिंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था व मरीजों के परिजनों के लिए शेड की व्यवस्था करने को कहा. वाहन पाकिंग भी जल्द शुरू करने के लिए कही. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के उपाधीक्षक सुनील कुमार शाही, भवन निर्माण व पीएचइडी के अधिकारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version