डोर-टू-डोर देंगे ट्रैफिक नियमों की जानकारी
डोर-टू-डोर देंगे ट्रैफिक नियमों की जानकारी मुजफ्फरपुर. युवा विकास मंच डोर-टू-डोर ट्रैफिक नियमों की जानकारी देगा. इसके लिए सोमवार को मंच की तरफ से ट्रैफिक अभियान को लेकर बैठक की गई. इसमें यह निर्णय लिया गया. मंच के लोग घर-घर जाकर यह बतायेंगे कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने. सड़क की बायें […]
डोर-टू-डोर देंगे ट्रैफिक नियमों की जानकारी मुजफ्फरपुर. युवा विकास मंच डोर-टू-डोर ट्रैफिक नियमों की जानकारी देगा. इसके लिए सोमवार को मंच की तरफ से ट्रैफिक अभियान को लेकर बैठक की गई. इसमें यह निर्णय लिया गया. मंच के लोग घर-घर जाकर यह बतायेंगे कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने. सड़क की बायें ओर चले. चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करे. इसके अलावा उन्हें यह भी बताया जाएगा कि ट्रैफिक का पालन न करने से काफी परेशानी होगी. इससे जान भी जा सकती है. बैठक में मंच के संयोजक पाले खान, माे शादाब, मो. महताब, अब्दुल रहीम, मो़ सरफराज, शौकत, निसार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे.