कंपनियों ने दिये 4188 एमटी यूरिया

कंपनियों ने दिये 4188 एमटी यूरिया मुजफ्फरपुर. उर्वरक कंपनियों ने जिले को भारी मात्रा में यूरिया दिया है. 15 दिसंबर के बाद तीन कंपनियों ने 4188 मीटरिक टन यूरिया दिया है. सभी यूरिया नारायणपुर रैक प्वाइंट से उपलब्ध कराया गया है. 15 दिसंबर को एनएफएल ने 2163 एमटी यूरिया दिया है. 18 दिसंबर को केएफसीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 11:14 PM

कंपनियों ने दिये 4188 एमटी यूरिया मुजफ्फरपुर. उर्वरक कंपनियों ने जिले को भारी मात्रा में यूरिया दिया है. 15 दिसंबर के बाद तीन कंपनियों ने 4188 मीटरिक टन यूरिया दिया है. सभी यूरिया नारायणपुर रैक प्वाइंट से उपलब्ध कराया गया है. 15 दिसंबर को एनएफएल ने 2163 एमटी यूरिया दिया है. 18 दिसंबर को केएफसीएल ने 1099 एमटी यूरिया दिया है. जबकि 19 दिसंबर को आइपीएल कंपनी ने 926 मीटरिक टन यूरिया दिया है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है. किसान जरूरत के हिसाब से खरीद कर उपयोग कर सकते हैं. किसी भी किसान को अधिक कीमत पर यूरिया मिलती है तो वे लिखित शिकायत करें, दुकानदार पर प्राथमिकी होगी. लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version