हर हफ्ते पांच स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड देंगे साहब

हर हफ्ते पांच स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड देंगे साहब -जनपद स्तरीय अधिकारी करेंगे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मॉनीटरिंग -गुरु गोष्ठी व साप्ताहिक निरीक्षण के लिए प्रखंडवार जिम्मेदारी तय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में 6 से 14 वर्ष के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जनपद स्तरीय पदाधिकारियों को प्रखंडवार जिम्मेदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 12:53 AM

हर हफ्ते पांच स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड देंगे साहब -जनपद स्तरीय अधिकारी करेंगे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मॉनीटरिंग -गुरु गोष्ठी व साप्ताहिक निरीक्षण के लिए प्रखंडवार जिम्मेदारी तय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में 6 से 14 वर्ष के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जनपद स्तरीय पदाधिकारियों को प्रखंडवार जिम्मेदारी दी गई है. सभी पदाधिकारी निर्धारित प्रखंड में हर सप्ताह पांच स्कूलों का निरीक्षण करके इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देंगे. इसके साथ ही हर महीने की 25 दिसंबर को प्रखंड में आयोजित गुरु गोष्ठी में भी पहुंचकर गुणवत्तायुक्त शिक्षा के संबंध में बच्चों व अभिभावकों को सजग करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने प्रखंड वार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है. इसमें डीपीओ माध्यमिक व साक्षरता को मीनापुर, डीपीओ स्थापना नीता कुमारी पांडेय को मुशहरी नगर, डीपीओ एमडीएम असगर अली को मोतीपुर, पीओ बीइपी जियाउल होदा खां को मड़वन, कार्यपालक अभियंता बीइपी नरेश कुमार को कुढ़नी, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक श्याम नंदन झा को कांटी, एपीओ बीइपी दिनेश राम को बोचहां, बीइपी के सहायक अभियंता सुमन कुमार को मुरौल, सहायक साधनसेवी डॉ मेनका को मुशहरी, सहायक साधनसेवी मो असरूद्दीन को बंदरा, सहायक साधनसेवी रमेश कुमार महतो को गायघाट, सहायक साधनसेवी बासुकीनाथ यादव को कटरा, सहायक साधनसेवी सुजीत कुमार को औराई-1, कनीय अभियंता अशोक कुमार को औराई-2, कनीय अभियंता राजकुमार को सरैया, कनीय अभियंता अंबेडकर कुमार सुधांशु को सकरा, कनीय अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव को साहेबगंज व कनीय अभियंता अमर कुमार को पारू का प्रभारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version