अहियापुर की महिला सीतामढ़ी में मिली

अहियापुर की महिला सीतामढ़ी में मिलीमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के मौझौलिया गांव से बुधवार से लापता सुनिता देवी 45 सीतामढ़ी में मिली है. उसके पुत्र ने अहियापुर थाने में खो जाने का मामला दर्ज कराया था. सोमवार की दोपहर को सीतामढ़ी के टाउन थानाध्यक्ष ने भटकी महिला की सूचना अहियापुर थाने को दी. इस पर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 12:53 AM

अहियापुर की महिला सीतामढ़ी में मिलीमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के मौझौलिया गांव से बुधवार से लापता सुनिता देवी 45 सीतामढ़ी में मिली है. उसके पुत्र ने अहियापुर थाने में खो जाने का मामला दर्ज कराया था. सोमवार की दोपहर को सीतामढ़ी के टाउन थानाध्यक्ष ने भटकी महिला की सूचना अहियापुर थाने को दी. इस पर थाने के जमादार शंभू शरण सिंह महिला के परिजन के साथ उसे लाने के लिए सीतामढ़ी गये है़ं