कैरोल सिंगिंग से दिया गया क्रिसमस का संदेश
कैरोल सिंगिंग से दिया गया क्रिसमस का संदेशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . क्रिसमस से पूर्व सोमवार को गोशाला रोड स्थित जैक्सन मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च की ओर से कैरोल सिंगिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर चर्च से निकली टीम जगह-जगह घूम कर लोगों को क्रिसमस का संदेश दिया. पास्टर जगदीश मसीह ने कहा कि टीम […]
कैरोल सिंगिंग से दिया गया क्रिसमस का संदेशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . क्रिसमस से पूर्व सोमवार को गोशाला रोड स्थित जैक्सन मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च की ओर से कैरोल सिंगिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर चर्च से निकली टीम जगह-जगह घूम कर लोगों को क्रिसमस का संदेश दिया. पास्टर जगदीश मसीह ने कहा कि टीम कन्हौली, पक्की सराय, कलमबाग चौक, दामुचक होते हुए पंखाटोली पहुंची. यहां से मोतीझील होते हुए टीम वापस आयी. टीम ने प्रभु यीशु के संदेशों को गाकर लोगों को सुनाया.