मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में 2011 में पकड़े गये मुन्ना भाई की जांच के लिए गुरुवार को पटना से आर्थिक अपराध इकाई की टीम एसकेएमसीएच पहुंची.
प्राचार्य डीके सिन्हा से करीब आधा घंटे तक पूछताछ के बाद टीम वापस लौट गयी. आर्थिक अपराध इकाई के दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह दोपहर को प्राचार्य के पास पहुंचे. उन्होंने 2011 में फर्जी तरीके से नामांकन के बाद पकड़े गये बाबू मिथिलेश व धमेंद्र कुमार के बारे में पूछताछ की गयी.
वही अन्य पांच छात्र-छात्रओं से संबंधित जानकारी ली गयी. प्राचार्य को नामांकन से जुड़े प्रत्येक कागजात को उपलब्ध कराने को कहा गया है. बताया जाता है कि इओडबल्यू की टीम अगले एक-दो दिनों फिर से पूछताछ कर सकती है.