चलेगी पछिया हवा, आसमान होगाा साफ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरठंड का कहर फिलहाल कम होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. उत्तर बिहार में अगले चार दिनों तक पछिया हवा चलेगी. आसामान साफ रहेगा. इस कारण ठंड में और अधिक बढ़ोतरी होगी. दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है. राजेंद्र कृषि विवि के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि 27 दिसंबर तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान प्राय साफ रहेगा. इस अवधि में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में औसतन चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्र्रता सुबह में करीब 80 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 55 से 65 प्रतिशत रह सकता है. अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. उत्तर बिहार के जिलों में कहीं कहीं सुबह में कुहासे छा सकते हैं. मंगलवार का अधिकतम तापमान 22़ 7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से सामान्य 1़ 0 डिग्री सेल्सियस कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 5़ 4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य 3़ 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
चलेगी पछिया हवा, आसमान होगाा साफ
चलेगी पछिया हवा, आसमान होगाा साफ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरठंड का कहर फिलहाल कम होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. उत्तर बिहार में अगले चार दिनों तक पछिया हवा चलेगी. आसामान साफ रहेगा. इस कारण ठंड में और अधिक बढ़ोतरी होगी. दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है. राजेंद्र कृषि विवि के ग्रामीण कृषि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है