टेंपो से टकराने से बची पैसेंजर ट्रेन, टला हादसा
मोतीपुर: पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के गुमटी संख्या 124 बी पर शुक्रवार की दोपहर पैसेंजर ट्रेन (55211) की चपेट में आने से टेंपो बाल-बाल बच गया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. बैरियर में फंसने के कारण टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया. टेंपो मोतीपुर से मछली […]
मोतीपुर: पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के गुमटी संख्या 124 बी पर शुक्रवार की दोपहर पैसेंजर ट्रेन (55211) की चपेट में आने से टेंपो बाल-बाल बच गया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. बैरियर में फंसने के कारण टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया.
टेंपो मोतीपुर से मछली लोड कर साहेबगंज जा रहा था. वह महमदपुर गुमटी के पास पहुंचा ही था कि गेटमैन ट्रेन आने की सूचना पर बैरियर गिराने लगा. इस दौरान चालक तेज रफ्तार से फाटक पार करना चाहा, लेकिन टेंपो बैरियर में फंस गया. उसी दौरान अप 55211 ट्रेन तेज रफ्तार से फाटक क्रॉस कर गयी. बैरियर में फंसने के कारण टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद चालक टेंपो छोड़ कर भाग निकला. इससे थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी.
गेटमैन केदार सहनी ने तत्काल इसकी सूचना मुख्यालय को दी. सूचना पर पहुंचे जीआरपी ने टेंपो को जब्त कर लिया. वहीं आरपीएफ के इंस्पेक्टर गुंजन कुमार ने मामले की जांच की. विभाग के कनीय अभियंता ओपी श्रीवास्तव ने दुर्घटना की सूचना पर बैरियर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बैरियर को ठीक कर लिया गया है. आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि बैरियर क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है. इस मामले में सनहा दर्ज किया गया है.