क्रिसमस व न्यू ईयर का जश्न मना
क्रिसमस व न्यू ईयर का जश्न मनासंवाददाता, मुजफ्फरपुर इनर ह्वील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने क्रिसमस व न्यू ईयर का जश्न मनाया. इस अवसर क्लब की सीजीआर पूनम ठाकुर को जिला एडिटर चुने जाने पर व अध्यक्ष रागिनी रानी को समस्तीपुर इनर ह्वील क्लब खोलने पर सम्मानित किया गया. इस क्रम में ह्वील क्लब को डिस्ट्रिक […]
क्रिसमस व न्यू ईयर का जश्न मनासंवाददाता, मुजफ्फरपुर इनर ह्वील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने क्रिसमस व न्यू ईयर का जश्न मनाया. इस अवसर क्लब की सीजीआर पूनम ठाकुर को जिला एडिटर चुने जाने पर व अध्यक्ष रागिनी रानी को समस्तीपुर इनर ह्वील क्लब खोलने पर सम्मानित किया गया. इस क्रम में ह्वील क्लब को डिस्ट्रिक द्वारा स्टार क्लब की उपाधि दी गयी. इसके बाद क्लब की सदस्यों ने क्रिसमस दिवस एवं न्यू ईयर सेलीब्रेट किया. इस मौके पर गार्गी श्रीवास्तव, पीडीसी सुधा प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष डॉ अर्चना अनुपम, सोनल वर्मा, पूजा सुरेका, सचिव सोनी वर्मा, अर्चना जायसवाल, रूबी लिली, शिप्रा अलका, पुष्पा, सुनीता आदि मौजूद थीं.