इसाई समुदाय के लोगों के घर गुंजा कैरोल गीत
इसाई समुदाय के लोगों के घर गुंजा कैरोल गीत मुजफ्फरपुर. क्रिसमस से पूर्व गौशाला रोड स्थित जैक्सन मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च की ओर से कैरोल सिंगिंग की टीम मंगलवार को निकली. टीम ने प्रभू यीशु के संदेशों का गायन करते हुए शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. चर्च से निकली टीम चंदवारा, जेल रोड व […]
इसाई समुदाय के लोगों के घर गुंजा कैरोल गीत मुजफ्फरपुर. क्रिसमस से पूर्व गौशाला रोड स्थित जैक्सन मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च की ओर से कैरोल सिंगिंग की टीम मंगलवार को निकली. टीम ने प्रभू यीशु के संदेशों का गायन करते हुए शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. चर्च से निकली टीम चंदवारा, जेल रोड व पुरानी गुदरी स्थित ईसाई समुदाय के लोगों के घर जाकर प्रभु के संदेशों को गा कर सुनाया, जिसे लोगों ने काफी तन्मयता से सुना. चर्च के पास्टर जगदीश मशी ने बताया कि क्रिसमस से पूर्व हम लोग प्रभु के संदेशों को घर-घर पहुंचा रहे हैं. चर्च से बुधवार को भी टीम निकलेगी. उसके बाद 25 दिसंबर को प्रभु की आराधना का आयोजन होगा.