साहेबगंज थानाध्यक्ष व अन्य पर निगरानी में मामला दर्ज
साहेबगंज थानाध्यक्ष व अन्य पर निगरानी में मामला दर्ज मुजफ्फरपुर. साहेबगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर चक पहाड़ निवासी शिवेंद्र सिंह ने ठगी एवं भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. इसमें साहेबगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी निवासी पंकज तिवारी, पवन तिवारी व रघुनाथ तिवारी को […]
साहेबगंज थानाध्यक्ष व अन्य पर निगरानी में मामला दर्ज मुजफ्फरपुर. साहेबगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर चक पहाड़ निवासी शिवेंद्र सिंह ने ठगी एवं भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. इसमें साहेबगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी निवासी पंकज तिवारी, पवन तिवारी व रघुनाथ तिवारी को आरोपित बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है. वादी शिवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि 12 अक्टूबर 2015 को पंकज तिवारी व अन्य आरोपियों ने मेरी मां को जान से मारने की नीयत से घातक हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद उनका इलाज एसकेएमसीएच में इलाज हुआ. अहियापुर पुलिस ने मेरी मां का बयान दर्ज कर साहेबगंज थाना भेजा. इसके बाद आरोपी थानाध्यक्ष ने मेरे घर पर आकर बोला कि 25 हजार रुपये दो तभी धारा 307 जुटेगा. इनकार करने पर आरोपित से रिश्वत लेकर बिना धारा 307 लगाये साहेबगंज थाना कांड संख्या 277/15 दर्ज कर लिया.