वज्ञिापन विभाग से मिली खबर–
विज्ञापन विभाग से मिली खबर–शांति व सद्भावना का प्रतीक है क्रिसमस मुजफ्फरपुर. किड्जी प्ले स्कूल की भगवानपुर शाखा में मंगलवार को विंटर कारनिबल सह क्रिसमस मेला का आयोजन किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के डॉ बीएस राय ने कहा कि क्रिसमस शांति […]
विज्ञापन विभाग से मिली खबर–शांति व सद्भावना का प्रतीक है क्रिसमस मुजफ्फरपुर. किड्जी प्ले स्कूल की भगवानपुर शाखा में मंगलवार को विंटर कारनिबल सह क्रिसमस मेला का आयोजन किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के डॉ बीएस राय ने कहा कि क्रिसमस शांति व सद्भावना का प्रतीक है, जो प्रभु यीशु के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. बच्चों को लेनिन चौक स्थित र्च का भ्रमण कराया गया, जहां फादर मैथ्यू ने क्रिसमस व यीशु के बारे में बताया. विद्यालय के चेयरमैन ललितेश्वर प्रसाद सिंह ने पुष्प गुच्छ व क्रिसमस ट्री देकर फादर व चर्च के अन्य लोगों को शुभकामना दी. इस मौके पर ज्योति, कविता, पल्लवी आदि थी.