अपराध पर गलत बयानबाजी कर रही भाजपा

अपराध पर गलत बयानबाजी कर रही भाजपा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में बढे अपराध को लेकर नगर विधायक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट में सोमवार को किये गये धरना – प्रदशर्न को जदयू जिलाध्यक्ष गणेश भारती ने पलट वार करते हुए कहा है कि भाजपा के लोग सरकार को बदनाम करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:22 PM

अपराध पर गलत बयानबाजी कर रही भाजपा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में बढे अपराध को लेकर नगर विधायक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट में सोमवार को किये गये धरना – प्रदशर्न को जदयू जिलाध्यक्ष गणेश भारती ने पलट वार करते हुए कहा है कि भाजपा के लोग सरकार को बदनाम करने के लिए यह सब कर रहे है. जिला प्रवक्ता पंकज किशाेर पप्पू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सीएम नीतीश कुमार कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए डीएम व एसपी को लगतार निर्देश दे रहे है. निर्दलीय विधायक बेबी कुमारी से एक करोड़ रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी देने वाले को बीजेपी के नेता है. इससे इनके दोहरे चरित्र को समझा जा सकता है. जिलाध्यक्ष ने हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं व उस पर हुई पुलिसिया कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक हर माले में प्रशासन ने सक्रियता दिखायी है. अपराधी पकड़े भी गये है.

Next Article

Exit mobile version