असहायों को बांटा कंबल
असहायों को बांटा कंबल मुजफ्फरपुर. सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान के सदस्यों ने शहर में घूमकर ठंड में ठिठुर रहे असहाय लोगों को कंबल व गर्म कपड़ा वितरित किया. सुशील अग्रवाल के नेतृत्व में निकली टीम को नीम चौक के पास चार लोग प्लास्टिक के टुकड़े से ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे. सदस्यों […]
असहायों को बांटा कंबल मुजफ्फरपुर. सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान के सदस्यों ने शहर में घूमकर ठंड में ठिठुर रहे असहाय लोगों को कंबल व गर्म कपड़ा वितरित किया. सुशील अग्रवाल के नेतृत्व में निकली टीम को नीम चौक के पास चार लोग प्लास्टिक के टुकड़े से ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे. सदस्यों ने उन्हें कंबल प्रदान किया. इस दौरान डॉ प्रमीत तिवारी, विमल छापड़िया, राकेश कुमार, आदित्य विक्रम, पवन चौधरी, विनय कुमार, दिनेश साह, सौरभ झा व संजय प्रसाद विश्वकर्मा भी थे.