नियमानुसार मजदूरी मांगने पर धमकी, डीएम से शिकायत

नियमानुसार मजदूरी मांगने पर धमकी, डीएम से शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : मोबाइल टावर कामगार यूनियन के अध्यक्ष कुमोद कुमार के नेतृत्व में कामगारों ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंप जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इसमें बताया है कि निर्धारित दर से मजदूरी नहीं मिलने को लेकर श्रम विभाग विभाग में मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:39 PM

नियमानुसार मजदूरी मांगने पर धमकी, डीएम से शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : मोबाइल टावर कामगार यूनियन के अध्यक्ष कुमोद कुमार के नेतृत्व में कामगारों ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंप जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इसमें बताया है कि निर्धारित दर से मजदूरी नहीं मिलने को लेकर श्रम विभाग विभाग में मामले की सुनवाई हो रही है. श्रम विभाग नियोजक पैंथर, सिक्युरिटी, एंजिल्स सिक्युरिटी, फ्रंट लाइन सिक्युरिटी को नोटिस दिया था. लेकिन नोटिस का जवाब नहीं मिला. इसके बाद श्रम अधीक्षक ने कामगारों के पक्ष में मुआवजा देने के लिए तीन केस दायर किये. इसी बीच नियोजकों द्वारा केस उठाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. नियोजक एजेंसी ने पुलिस के साथ साठगांठ कर अध्यक्ष कुमोद कुमार व सचिव अमरेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत कर दी. इस मामले को लेकर 19 दिसंबर को लक्ष्मी चौक पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने अध्यक्ष व सचिव को पकड़ कर मारपीट की और केस उठाने की धमकी दी. शिकायत करने वालों में सचिव अमरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, एटक सचिव मो इदरीस, एसयूसीआइ सचिव अर्जुन कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल थे. इधर, इस संबंध में उप श्रमायुक्त सुजीत कुमार राय ने बताया की मामले की सुनवाई श्रम न्यायालय में चल रही है. कंपनी को नोटिस भेजा गया है. कामगारों ने जो वेतन बताया है वह कम है, उन्हें उनका वाजिब हक मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version