ट्रक से कुचल बच्ची की मौत, सड़क जाम

ट्रक से कुचल बच्ची की मौत, सड़क जाम घंटों बंधक बना रहा चालक फोटो. प्रतिनिधि, मनियारीमुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग के मुरादपुर चौक पर मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से स्थानीय विजय साह की पांच वर्षीय पुत्री करिश्मा की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. ट्रक को घेरकर चालक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:56 PM

ट्रक से कुचल बच्ची की मौत, सड़क जाम घंटों बंधक बना रहा चालक फोटो. प्रतिनिधि, मनियारीमुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग के मुरादपुर चौक पर मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से स्थानीय विजय साह की पांच वर्षीय पुत्री करिश्मा की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. ट्रक को घेरकर चालक को घंटों बंधक बनाये रखा. देर शाम तक ट्रक मालिक के नहीं पहुंचने पर लोगों ने छह बजे सड़क जाम कर दिया. चालक को मुक्त कराने पहुंची पुलिस लोगों के आक्रोश देख चालक को अपने हाल पर छोड़कर लौट गयी. बताया जाता है कि सुबह करीब नौ बजे महुआ की ओर जा रहे मुर्गी दाना लदे ट्रक (एनएल02 एल 2917) की चपेट में आने से करिश्मा की मौत हो गयी. हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर सोनवर्षा चौक के पास घेर लिया. उसे मुरादपुर वापस लाये. महुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी चालक आमोद सहनी को एक कमरे में बंद कर दिया. वे ट्रक मालिक को बुलाकर मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. चालक ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के महनार निवासी ट्रक मालिक भरत सिंह को फोन किया. किंतु घटना के दस घंटे बाद भी ट्रक मालिक नहीं पहुंचे तो लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने चालक से नंबर लेकर ट्रक मालिक को फोन किया. तब उन्होंने बताया कि घटना की सूचना नहीं थी. जल्द पहुंचने का आश्वासन दिया तब लोगों ने जाम हटाया. करीब आधा घंटा जाम के बाद पुलिस ट्रक समेत चालक को थाने ले आयी. प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई प्राथमिकी फिलहाल दर्ज नहीं की गयी है.बाद में बात करिये अभी व्यस्त हैं… हादसे के बाद चालक को ग्रामीण पकड़कर ले आये. उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद कमरे में बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया. हालांकि ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले नहीं किया. कुछ देर इंतजार के बाद पुलिस वहां से लौट गयी. चालक को उसके हाल पर छोड़ दिया. गनीमत थी कि ग्रामीणों ने उसके साथ कुछ नहीं किया. इस बाबत पूछने पर यह पूछने पर कि बंधक बने चालक को छोड़ पुलिस वापस कैसे आ गयी, उनका कहना था कि बाद में बात करिये, अभी व्यस्त हैं. बिहार की जनता को अपमानित कर रही भाजपामनियारी. युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी चंदन भाष्कर ने मंगलवार को कहा कि महागंठबंधन के शासन को जंगलराज बताकर भाजपा बिहार की जनता को अपमानित कर रही है. श्री भाष्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट ऐलान कर रखा है कि अपराधियों व सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों की खैर नहीं है. इसलिये भाजपा के सारे मंसूबे जनता जानती है. नाई विचार मंच का गठन मनियारी. प्रखंड स्तरीय नाई विकास मंच की बैठक मंगलवार को पुरुषोत्तमपुर के पार्वती कंप्लेक्स में हुई. इसमें पूर्व जिप सदस्य नंदकिशोर शर्मा को मंच का अध्यक्ष चुना गया. जबकि गोरख ठाकुर को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. पंद्रह सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. इसमें रवींद्र ठाकुर, संजय ठाकुर, सजीवन ठाकुर आदि थे.

Next Article

Exit mobile version