विधायक ने सुनी समस्यायें प्रतिनिधि, बोचहांस्थानीय विधायक बेबी कुमारी ने आपकी विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भी क्षेत्र का भ्रमण किया. उन्होंने विशुनपुर जगदीश पंचायत के आथर गांव के बचे टोले में दिन के 11 बजे जाकर हाल-चाल जाना. वहां की जनता ने विधायक के अभियान की सराहना की. उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. गांव वालों ने मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान दिलाया. कई अन्य समस्यायें भी उनके समक्ष रखा. कहा कि प्रखंड कार्यालय में कोई काम बिना पैसे दिये नहीं होता. यहां क अधिकतर लोग बेघर हैं. न जमीन है न घर. विधायक ने सभी के समाधान का आश्वासन दिया. उनके साथ जिला पार्षद भरत पासवान, धर्मेंद्र चौधरी, विनोद यादव, रंजीत अकेला, मुकेश सिंह, सत्यनारायण चौधरी आदि थे. अनुदान की मांग बोचहां. जदयू के जिला महासचिव रामएकबाल सिंह, अब्दुल कादिर के नेतृत्व में लोगों ने रबी फसल के लिये डीजल अनुदान नहीं मिलने की शिकायत बीएओ से मंगलवार को की. बीएओ कार्यालय पहुंचकर उन्होंने जल्द भुगतान की मांग की. बीडीओ बीएओ अरुण कुमार ने बताया कि सूची बैंक को दी जा चुकी है. इधर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि बैंकों ने पैसे नहीं दिये हैं, जवाब-तलब किया गया है.
विधायक ने सुनी समस्यायें
विधायक ने सुनी समस्यायें प्रतिनिधि, बोचहांस्थानीय विधायक बेबी कुमारी ने आपकी विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भी क्षेत्र का भ्रमण किया. उन्होंने विशुनपुर जगदीश पंचायत के आथर गांव के बचे टोले में दिन के 11 बजे जाकर हाल-चाल जाना. वहां की जनता ने विधायक के अभियान की सराहना की. उनका गर्मजोशी से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है