जरूरतमंद अधिवक्ताओं को मिलेगा आर्म्स लाइसेंस : कमश्निर
जरूरतमंद अधिवक्ताओं को मिलेगा आर्म्स लाइसेंस : कमिश्नर- अधिवक्ताओं से मुलाकात कर कमिश्नर ने जाना उनकी समस्यासंवाददाता, मुजफ्फरपुर कमिश्नर अतुल प्रसाद ने मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने अधिवक्ताओं की मांग पर आश्वासन दिया कि जरूरतमंद अधिवक्ताओं को आर्म्स का लाइसेंस दिया जायेगा. इसके लिए जो […]
जरूरतमंद अधिवक्ताओं को मिलेगा आर्म्स लाइसेंस : कमिश्नर- अधिवक्ताओं से मुलाकात कर कमिश्नर ने जाना उनकी समस्यासंवाददाता, मुजफ्फरपुर कमिश्नर अतुल प्रसाद ने मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने अधिवक्ताओं की मांग पर आश्वासन दिया कि जरूरतमंद अधिवक्ताओं को आर्म्स का लाइसेंस दिया जायेगा. इसके लिए जो भी कानूनी प्रक्रिया है, उसे अधिवक्ता पूरी करें. अधिवक्ताओं ने कमिश्नर से कहा कि दो वर्षाें के अंदर तीन अधिवक्ताओं की हत्या हो चुकी है. अधिवक्ता ब्रज किशोर, राम कुमार ठाकुर व शैलेश पांडेय के परिजनों को अब तक न्याय नहीं मिल सका है. अधिवक्ताआें को पुलिस प्रोटेक्शन मिलनी चाहिए. कुछ अधिवक्ता आर्म्स लेना चाहते हैं. उन्हें आर्म्स का लाइसेंस दिया जाए, ताकि वे अपनी सुरक्षा कर सकें. इस पर कमिश्नर ने हामी भारी. अधिवक्ताओं ने कहा कि वकालतखाना ब्लाक-टू की बिल्डिंग पूरी तरह से टूट चुकी है. इसके लिए सांसद निधि से तीस लाख का बजट मिल चुका है, लेकिन विभाग इस मामले में टालमटाेल कर रहा है. कहा, कंबाइंड बिल्डिंग कैंपस में जैसे वहां के स्टाफ को कनसेशन रेट में पार्किंग की सुविधा दी जा रही है, उसी तरह अधिवक्ताओं को भी सुविधा दी जाए. इस पर कमिश्नर ने डीएम से वार्ता कर जल्द से जल्द बिल्डिंग बनवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, सचिव सचिदानंद प्रसाद, बीके लाल, नगीना सिंह, परिमलेश कुमार सदन, केशव कुमार, संजय कुमार सिंहा, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.