प्रत्येक बुधवार को लगेगा केसीसी शिविर
प्रत्येक बुधवार को लगेगा केसीसी शिविर बैंकों में शिविर लगाने के लिए दिया आदेश कृषि निदेशक ने डीएओ को दिया निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर किसानों क्रेडिट कार्ड के लिए फिर पहल शुरू हुई है. अब हर बुधवार को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर बैंक शाखा के स्तर पर […]
प्रत्येक बुधवार को लगेगा केसीसी शिविर बैंकों में शिविर लगाने के लिए दिया आदेश कृषि निदेशक ने डीएओ को दिया निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर किसानों क्रेडिट कार्ड के लिए फिर पहल शुरू हुई है. अब हर बुधवार को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर बैंक शाखा के स्तर पर लगाया जायेगा. कृषि निदेशक बी कार्तिकेय ने सभी डीएओ को इसके लिए निर्देश दिया है. इस कैंप का आयोजन डीएओ और एलडीएम के समन्वयक से किया जाना है. प्रत्येक बुधवार को बैंक शाखा के स्तर पर किसान क्रेडिट कैंप के लिए कैलेंडर तैयार किया जाना है. बैंक के स्तर पर प्रत्येक बुधवार को किसान क्रेडिट कार्ड शिविर में संबंधित बैंकों के सेवा क्षेत्र में पड़ने वाले पंचायतों के किसान सलाहकार इच्छुक किसानों के आवेदन पत्र के साथ उपस्थित होंगे. किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य ऋण दिलाने में सहयोग करेंगे. प्रत्येक मंगलवार को डीएम इसकी समीक्षा करेंगे. और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे.