नशेड़ी ने दो महिलाओं को पीटा
नशेड़ी ने दो महिलाओं को पीटामुजफ्फरपुर. ट्रेन में सीट पर बैठने से मना करने पर सिलौत स्टेशन पर नशेड़ी ने दो महिलाओं को पीट दिया़ महिलाओं ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी़ महिलाओं की शिकायत को आरपीएफ ने जीआरपी को दे दी है़ अनीता देवी एवं मनीषा कुमारी ने अपनी शिकायत में बताया है सीट […]
नशेड़ी ने दो महिलाओं को पीटामुजफ्फरपुर. ट्रेन में सीट पर बैठने से मना करने पर सिलौत स्टेशन पर नशेड़ी ने दो महिलाओं को पीट दिया़ महिलाओं ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी़ महिलाओं की शिकायत को आरपीएफ ने जीआरपी को दे दी है़ अनीता देवी एवं मनीषा कुमारी ने अपनी शिकायत में बताया है सीट पर बैठने को लेकर नशे में धुत छोटन ने उन्हें मारा पीटा़ जीआरपी ने महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लिया है़ बता दें कि छोटन पहले भी जेल जा चुका है़