बेबी कुमारी को रंगदारी का एसएमएस भेजने वाला बंदी एसकेएमसीएच में भरती
बेबी कुमारी को रंगदारी का एसएमएस भेजने वाला बंदी एसकेएमसीएच में भरतीमुजफ्फरपुर. बोचहां विधायक बेबी कुमार को रंगदारी भरा एसएमएस भेजने वाला शैलेंद्र कापर व संतोष कुमार को मंगलवार को एसकेएमसीएच में इलाज के लिये भरती कराया गया. शैलेंद्र कॉपर के पैर में चोट लगने की बात बतायी जा रही है. जबकि संतोष के हाथ […]
बेबी कुमारी को रंगदारी का एसएमएस भेजने वाला बंदी एसकेएमसीएच में भरतीमुजफ्फरपुर. बोचहां विधायक बेबी कुमार को रंगदारी भरा एसएमएस भेजने वाला शैलेंद्र कापर व संतोष कुमार को मंगलवार को एसकेएमसीएच में इलाज के लिये भरती कराया गया. शैलेंद्र कॉपर के पैर में चोट लगने की बात बतायी जा रही है. जबकि संतोष के हाथ में दर्द को लेकर उसे बेहतर इलाज के लिये भेजा गया है. दोनों कैदी की सुरक्षा के लिये पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इधर कैदी शैलेंद्र कापर ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान भागने के क्रम में वह गिर गया था. जिसके बाद उसके पैर में चोट आ गयी थी. जेल के डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. लेकिन उसके पैर में अधिक दर्द को लेकर उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया.