कविगुरु एक्स से एक लाख का सामान चोरी

कविगुरु एक्स से एक लाख का सामान चोरीमुजफ्फरपुर. कविगुरु एक्सप्रेस से जयपुर से मुजफ्फरपुर आ रही छात्रा का ट्रॉली बैग चोरी हो गया. वह ट्रेन के स्लीपर बोगी में सफर कर रही थी. मुजफ्फरपुर जंकशन पर उतरने के बाद छात्रा माधुरी कुमारी ने जीआरपी में बैग चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. उसने बैग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:55 PM

कविगुरु एक्स से एक लाख का सामान चोरीमुजफ्फरपुर. कविगुरु एक्सप्रेस से जयपुर से मुजफ्फरपुर आ रही छात्रा का ट्रॉली बैग चोरी हो गया. वह ट्रेन के स्लीपर बोगी में सफर कर रही थी. मुजफ्फरपुर जंकशन पर उतरने के बाद छात्रा माधुरी कुमारी ने जीआरपी में बैग चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. उसने बैग में रखे नगदी समेत एक लाख रुपये कीमत का सामान चोरी होने की बात बतायी है. जीआरपी प्रभारी इमरान आलम ने बताया कि छात्रा जयपुर में पढ़ाई करती है. वह मुजफ्फरपुर के रामदयालु की रहनेवाली है. छात्रा ने बताया कि जयपुर से अपने घर मुजफ्फरपुर आने के लिए वह कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुई. स्लीपर बोगी में बैग को सीट के नीचे रख कर वह सो गयी थी. रास्ते में उसने बैग पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन ट्रेन जब मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली थी, तो उसने अपना बैग सीट के नीचे से निकालना चाहा, लेकिन बैग सीट के नीचे नहीं था. उसने काफी खोजबीन की गयी, लेकिन बैग का पता नहीं चला. माधुरी ने बताया कि बैग में पांच हजार रुपये, लैपटॉप, कीमती कपड़े, सोने की चेन आदि थे.

Next Article

Exit mobile version