हवलदार की मां व पत्नी को किया सम्मानित
हवलदार की मां व पत्नी को किया सम्मानितनिर्भया सेना की ओर से उनके घर जाकर दिया गया सम्मानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. निर्भया सेना की ओर से बुधवार को पंखा टोली स्थित हवलदार धनंजय की पत्नी रूबी देवी व धनंजय की मां राम कुमारी देवी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र […]
हवलदार की मां व पत्नी को किया सम्मानितनिर्भया सेना की ओर से उनके घर जाकर दिया गया सम्मानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. निर्भया सेना की ओर से बुधवार को पंखा टोली स्थित हवलदार धनंजय की पत्नी रूबी देवी व धनंजय की मां राम कुमारी देवी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र बाबा के नेतृत्व में संस्था की सदस्या हवलदार के घर पहुंची थी. मौके पर हवलदार की पत्नी व मां ने कहा कि अभी तक हमारे परिवार का हाल चाल लेने कोई नहीं आया है. अध्यक्ष सतीश मिश्र ने कहा कि संस्था तीनों सेनाओं को अपना परिवार मानती है. मौके पर आरती सिंह, शोभा देवी, रानी श्रीवास्तव, रानी वर्मा, रिंकू राय, रूबी झा सहित कई सदस्या शामिल थीं.