जननायक की स्कॉर्ट पार्टी निलंबित

जननायक की स्कॉर्ट पार्टी निलंबित जननायक एक्स में डकैती का मामला- दरोगा व हवलदार समेत छह पुलिसकर्मी हुए निलंबित- रेल एसपी ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट, बर्खास्त होंगे – यात्रियों ने कहा था, डकैती के दौरान ट्रेन में नहीं थी स्कॉर्ट पार्टीसंवाददात, मुजफ्फरपुरअमृतसर से दरभंगा जाने वाली जननायक एक्सप्रेस में डकैती के मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 10:20 PM

जननायक की स्कॉर्ट पार्टी निलंबित जननायक एक्स में डकैती का मामला- दरोगा व हवलदार समेत छह पुलिसकर्मी हुए निलंबित- रेल एसपी ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट, बर्खास्त होंगे – यात्रियों ने कहा था, डकैती के दौरान ट्रेन में नहीं थी स्कॉर्ट पार्टीसंवाददात, मुजफ्फरपुरअमृतसर से दरभंगा जाने वाली जननायक एक्सप्रेस में डकैती के मामले में एसपी बीएन झा ने स्कॉर्ट पार्टी को निलंबित कर दिया है. स्कॉर्ट पार्टी में शामिल एक दरोगा समेत छह आरक्षी को निलंबित किया गया है. स्कॉर्ट पार्टी डकैती के दौरान क्या कर रही थी, रेल एसपी ने इसकी रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों की मानें तो स्कॉर्ट पार्टी के निलंबित के बाद बखास्तगी की कवायद शुरू कर दी गयी है. रेल एसपी ने नरिकटयागंज जीआरपी थानाध्यक्ष को जांच का निर्देश दिया है कि सोमवार की रात जननायक एक्सप्रेस में जो स्कॉर्ट पार्टी थी, वह डकैती के दौरान किस बोगी में मौजूद थी. उन्होंने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.यात्रियों कहा था, ट्रेन में नहीं थी स्कॉर्ट पाटी डकैती के दौरान घायल यात्रियों ने अपने बयान में कहा था कि जिस वक्त ट्रेन में डकैती हो रही थी, उस वक्त ट्रेन में स्कॉर्ट पार्टी मौजूद नहीं थी. जबकि स्कॉर्ट पार्टी को नरिकटयागंज से ही ट्रेन में सवार होना है. यात्रियों ने अपने बयान में कहा था कि स्कॉर्ट पार्टी को सुगौली स्टेशन पर देखा गया. जबकि डकैत सुगौली स्टेशन के आउटर पर ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के बाद उतर गये थे. जिस बोगी में डकैती हुई, उसके पास वाली अन्य बोगी के यात्रियों को घटना की जानकारी मिल गयी थी, जबकि ट्रेन में सवार स्कॉर्ट पार्टी को डकैती की भनक तक नहीं लगी. सुगौली स्टेशन पहुंचने पर स्कॉर्ट पार्टी यात्रियों से डकैती की जानकारी लेने पहुंची थी.ये हुए निलंबित दरोगा अनवर खां, हवलदार प्रभु राज सिंह, आरक्षी रूपेश कुमार राय, कामोद कुमार राय, मनु पासवान व जीवा शर्मा. ::: बयान :::स्कॉर्ट पार्टी को निलंबित कर दिया गया है. आगे बर्खास्तगी की कार्रवाई की जायेगी. रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर सौंपने का निर्देश दिया गया है. दोषी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जायेगा. बीएन झा, रेल एसपी

Next Article

Exit mobile version