एसकेएमसीएच में अतिक्रमणकारी पर होगी प्राथमिकी फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. अतिक्रमण पर हाई कोर्ट के कड़े रुख के बाद अब मेडिकल प्रशासन ने भी इस पर कड़ा रुख अपना लिया है. एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कॉलेज के चोरों ओर घूम कर चहारदीवारी का जायजा लिया. उन्होंने काॅलेज परिसर में अतिक्रमण कर बसे लोगों को कड़ी हिदायत दी है. कहा, 25 दिसंबर तक परिसर खाली नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. साथ ही कॉलेज के सभी विभागों को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि अगर कोई कर्मी परिसर में नाजायज ढंग से अतिक्रमण किये हुए है तो उसे हटा ले. वर्ष 2015 में दर्जन बार कॉलेज परिसर से अतिक्रमणप हटाया जा चुका है, लेकिन अतिक्रमण जस के तस है. जब धावा दल आता है तो परिसर स्थित दुकानों को ही हटाया जाता है, झुग्गी-झोपड़ी की ओर देखते तक नहीं हैं. इसी कारण कॉलेज परिसर अतिक्रमणमुक्त नहीं हुआ. बुधवार को अहियापुर थाना के अधिकारी ने परिसर में लगी दुकान को खाली कराया. प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने बताया की परिसर में वसे सस्भी लोगों को अपना घर हटाने के लिए कहा गया है. 25 दिसंबर तक नहीं हटाने पर सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा.
एसकेएमसीएच में अतक्रिमणकारी पर होगी प्राथमिकी
एसकेएमसीएच में अतिक्रमणकारी पर होगी प्राथमिकी फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. अतिक्रमण पर हाई कोर्ट के कड़े रुख के बाद अब मेडिकल प्रशासन ने भी इस पर कड़ा रुख अपना लिया है. एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कॉलेज के चोरों ओर घूम कर चहारदीवारी का जायजा लिया. उन्होंने काॅलेज परिसर में अतिक्रमण कर बसे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है